पाटी: पाटी में दो केंद्रों पर राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा आयोजित, 315 उपस्थित
Pati, Barwani | Oct 12, 2025 केंद्र शासन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा रविवार को विकास खंड के दो केंद्र सांदीपनि मॉडल स्कूल व शासकीय कन्या उच्चर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। आयोजित चयन परीक्षा के लिए विकास खंड के 406 विद्यार्थियों ने आवेदन भरा था। परीक्षा केंद्र सांदीपनि मॉडल स्कूल में 230 दर्ज में से 178 बच्चें उपस्थित व 52 अनुपस्थित रहे।