सिमडेगा: राचाकोना में क्रूस विजय पर्व पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, कोलेबिरा और सिमडेगा विधायक कार्यक्रम में हुए शामिल
राचाकोना में क्रूस विजय पर्व के मौके पर सोमवार 12 बजे आस्था का जनसैलाब उमड़ा ।कार्यक्रम में सिमडेगा तथा कोलेबिरा विधायक शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया मौके पर कोलेबिरा विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्व त्याग बलिदान का प्रतीक है हमें समाज के लोगों को एकजुट करने की आवश्यकता है मौके पर सिमडेगा विधायक ने भी संबोधित करते हुए जागरूक किया।