बरहरुवा: बरहरवा में राइस बल्ब लगाते समय युवक को लगा हाई टेंशन करंट का झटका, अस्पताल में भर्ती
बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार में दीपावली पर्व के मौके पर अपने घर में राइस बल्ब लगा रहे एक युवक को हाई टेंशन करंट का झटका लगने से घायल हो गया। जिन्हें आनन फानन में बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कर्मकार के द्वारा इलाज किया गया।