रामगंजमण्डी: पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान, 17 टीमों ने 105 स्थानों पर दी दबिश, रामगंजमंडी, मोड़क, चेचट व सुकेत से 73 आरोपी गिरफ्तार
उपखण्ड पुलिस द्वारा क्षेत्र में चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान मोड़क, रामगंजमंडी, चेचट और सुकेत में विभिन्न कार्यवाहियों में कुल 73 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार शाम करीब 4:30 बजे जारी प्रेस नोट में मिली जानकारी के अनुसार रामगंजमंडी वृत के थानों की 17 टीमों में शामिल 144 पुलिस जवानों ने यह कार्रवाई की।