जंदाहा: महिसौर में फसल क्षति विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, चार महिलाएं और एक पुरुष घायल, मामला दर्ज
महिसौर थाना के महिसौर गांव में खेत में लगे फसल को क्षति करने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में चार महिला एवं एक पुरुष को जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों पक्षों की ओर से परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी जख्मी का इलाज जारी है।महिसौर निवासी जयलश देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।