रायपुर: वैवाहिक समारोह से नगदी रकम और गिफ्ट चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
Raipur, Raipur | Nov 11, 2025 मंगलवार शाम 7:00 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.11.2025 को उसके साला पुष्पेन्द्र गंजीर का वैवाहिक कार्यक्रम मिनीमाता चौक स्थित ओशो भवन मैरिज गार्डन मंे था, जिसमें वह अपने पत्नी एवं बच्चों के साथ गया था। समारोह के दौरान प्रार्थी की पत्नि नगदी रकम, 01 नग मोबाईल फोन एवं विवाह समारोह में मिले गिफ्ट को,