श्रीडूंगरगढ़ दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा दो बहनों को प्रताड़ित कर एक डेढ़ वर्षीय मासूम के साथ घर से निकालने का गंभीर मामला सामने आया है। जाखसर निवासी रामलाल मेघवाल की पुत्री कुंता उर्फ बबीता ने हेमासर निवासी पति मांगीलाल, देवर प्रेमाराम व सास गौरादेवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि विवाह 25 जून 2023 को हुआ था और दहे