बलरामपुर जनपद में मध्यान्ह भोजन योजना (डीसी एमडीएम) के तहत 11 करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी धन के गबन के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला की जांच के उपरांत दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 297/2025 धारा 409, 467, 468, 471, 120बी व 201 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।