चौगाईं: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चौगाईं में निकाला गया फ्लैग मार्च, अवैध गतिविधि पर लगाम लगाने के दिए निर्देश
Chaugain, Buxar | Oct 18, 2025 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चौगाईं में गुरुवार शुक्रवार और शनिवार को भी अन्तिम दिन फ्लैग मार्च निकाला गया। शनिवार की सुबह 8:00 से ही मुरार थाने से यह फ्लैग मार्च शुरू हुआ जो प्रखंड के विभिन्न पंचायत से गुजरते हुए निकला। अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने यह निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का सभी को अनुपालन करना होगा।