ब्यौहारी: तहसीलदार ने नौडिया गांव से रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, थाने में खड़ा कराया
ब्यौहारी के नौडिया गांव से रेत का अवैध परिवहन करते तहसीलदार शनि द्विवेदी ने एक ट्रैक्टर ट्राली जप्त की है। इस मामले में चालक मालिक पर केश दर्ज किया गया है। तहसीलदार क्षेत्र भ्रमण में थे तभी रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को जप्त किया है।यह कारवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे की है।