दुधि: म्योरपुर में इंटरलॉकिंग सड़क और पंचायत भवन के गेट निर्माण कार्य का शिलान्यास, ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने किया शुभारंभ
सोनभद्र जिले के म्योरपुर कस्बे में रविवार को रामलीला स्थल के पास इंटरलॉकिंग सड़क और पंचायत भवन के गेट का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर फीता काटकर इन विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया।