ठेठईटांगर: ठेठईटांगर में कांग्रेस का 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान शुरू
शनिवार को 4 बजे "वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांग्रेस ने ठेठईटांगर में प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम की अध्यक्षता में बैठक की। मुख्य रूप से प्रखंड पर्यवेक्षक शमी आलम उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में चल रहा है, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा और जनता के मताधिकार की सुरक्षा है।