कुर्था: बीआरसी परिसर में 51 प्रधान अध्यापकों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र
Kurtha, Arwal | Jul 20, 2025 20 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से BRC परिसर कुर्था में BPSC परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 51 HEAD TEACHER को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार ने बताया कि HEAD TEACHER को आवंटित विद्यालय में 26 जुलाई तक योगदान करने कि तिथि शिक्षा विभाग ने निर्धारित किया गया है।