बैतूल: पितृ मोक्ष अमावस्या पर श्री सांवलीगढ़ में ताप्ती नदी के तट पर हुआ पितरों का तर्पण
Betul, Betul | Sep 21, 2025 सलिल आदि गंगा सूर्यपुत्र मां ताप्ती नदी के तट खेड़ी घाट पर रहा सुबह से ही पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई पितरों का तर्पण रविवार शाम 5:00 बजे तक चलते रहा।