गुण्डरदेही: थाना अर्जुंदा क्षेत्र के परसतराई गांव में चैन स्कैचिंग की घटना, एडिशनल एसपी ने कहा- जांच जारी, जल्द पकड़ा जाएगा चोर
अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के परसतराई गांव में रहने वाली इंदिरा बाई साहू अपने घर के किराना दुकान में बैठी थी इस दौरान एक अज्ञात शख्स हेलमेट लगाकर दुकान आया और महिला के गले में पहने सोने की चैन को झपट कर मौके से फरार हो गया। हालांकि अज्ञात शख्श कुछ जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की कैद में आ चुका है जिसकी तलाश पुलिस कर रही।