बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में बीते 3 दिसंबर को हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए थे। मामले में दर्ज कांड में सूरज कुमार समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिसिया दबाव बढ़ने पर मुख्य आरोपी सूरज कुमार ने 8 दिसंबर को बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।