छौड़ाही: सावंत एवं नारायणपीपर पंचायत से तीन वारंटी गिरफ्तार, भेजे जा रहे हैं जेल
शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 4:00 बजे में सावंत एवं नारायणपीपर पंचायत से तीन वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जा रहा जेल।इसकी जानकारी देते हुए छौराही थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया CAPF के साथ छापेमारी करते हुए छौराही के महेंद्र महतो,पप्पू कुमार एवं बड़ी जाना गांव के मोहम्मद शमशेर आलम को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही एवं जेल भेजा जा रहा है।