पत्थलगांव: पालीडीह में किशोरी को सांप ने डंसा, बेहतर इलाज से बची उसकी जान
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में सर्पदंश के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। पत्थलगांव के पालीडीह निवासी 13 वर्षीय लक्ष्मी सिदार पिता प्रदीप सिदार अपने परिजनों के साथ खेत के किनारे मेड पर बैठी थी। परिजन खेत में धान काटने में व्यस्त थे, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने लक्ष्मी के पैर में काट लिया। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए उसे तुरंत सिविल अस्पताल पत्थ