नैनवां: बूंदी महोत्सव के तहत नैनवा की कनक सागर झील में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन, हजारों दीपकों से दमक उठी झील
Nainwa, Bundi | Nov 9, 2025 तीन दिवसी बूंदी महोत्सव के तहत दूसरे दिन नैनवा शहर में बंदी महोत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए एक दिवसीय कार्यक्रमों की संख्या में शाम को 7:00 बजे कनक सागर झील में दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।जहां हजारों दीपकों से मानो कनक सागर झील दमक उठी।