इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्टाफ डॉक्टर की सुरक्षा भगवान भरोसे है। यहां पर मरीज के तीमारदार ने एक डॉक्टर की पिटाई कर दी। CMS के साथ धक्का मुक्की कर डाली, हद यहां तक की काफी देर तक स्टाफ से अभद्रता की मामले में 1 नामजद 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ CMS की शिकायत पर केस फाइल हुआ है घटना गुरुवार की रात्रि 8:00 बजे की है शुक्रवार की दोपहर ASP ने जानकारी मीडिया को दी ।