फूलपुर में युवक दीपक की हत्या के मामले में पुलिस को उसके मोबाइल फोन से अहम सुराग मिले हैं। मृतक के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दीपक आख़िरी बार फोन पर बात करते हुए घर से निकला था। रविवार लगभग 05 बजे परिजनों को जानकारी मिली। शनिवार को परासिनपुर नहर के पास उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।