हनुमना: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में गंदगी देख सांसद जनार्दन मिश्रा ने समर्थकों संग की सफाई, वीडियो वायरल
Hanumana, Rewa | Oct 8, 2025 हनुमना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने समर्थकों के साथ घंटो सफाई किये जिसका वीडियो आज 8 अक्टूबर की सायंकाल4 बजे से वायरल हो रहा है।इसके पूर्व भी सांसद जनार्दन मिश्रा का कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जहां उन्होंने महाविद्यालय सहित कई विद्यालयों में हाथों से शौचालय की सफाई करते देखे गये थे।