ऊना: ऊना पुलिस की कार्रवाई, जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और अवैध खनन पर कसा शिकंजा
ऊना पुलिस ने बुधवार को सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 व्यक्तियों के चालान किए और उनसे 1400 रुपये जुर्माना वसूला। वहीं, अवैध खनन के तहत थाना सदर ऊना में एक वाहन को जब्त कर चालान अदालत भेजा गया। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।