टिब्बी: टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री विवाद को लेकर सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ पहुंचे
टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री विवाद को लेकर सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ गुरुवार देर शाम को टिब्बी के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंचे। बराड़ ने यहां पर मौजूद किसान और महिलाओं से बातचीत की और इनकी इथेनॉल फैक्ट्री को हटाने की मांग को सरकार के सक्षम रखने का आश्वासन दिया। किसानों ने इथेनॉल फैक्ट्री को अन्यत्र स्थापित करने , दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की