फतुहा: फतुहा के गंगा घाटों पर सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन
Fatwah, Patna | Oct 28, 2025 फतुहा के विभिन्न गंगा घाटों पर उदयीमान सूर्य के अर्ध्य के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया है। नदी में गोताखोर नाविक और एसडीआरएफ की टीम के पेट्रोलिंग तैनात की गई है। वही घाटों पर पुलिस,पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट,मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है। सड़कों पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। हर चौक चौराहे पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।