चरखारी: बराएं गांव की एक पीड़िता ने घर के पास से निकलने वाले नाले से परेशानियों से निजात दिलाने के लिए एसडीएम से गुहार लगाई
बराएं गांव निवासी देवकुमारी ने SDM को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान ने जबरन उसके घर के पास से अवैध नाला खुदवा दिया है। जिसमें बच्चों को गिरने का डर और आने जाने में समस्या होती है। वहीं नाले के पानी से मकान भी गिरने की कगार पर है। पीड़िता बताती कि जब प्रधान से कहा तो उसने मकान गिरवाने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने मामले में कार्यवाही की मांग की है।