मुरहू: रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग जर्जर, साडीगाँव के पास एक किलोमीटर तक बने गड्ढे
Murhu, Khunti | Sep 3, 2025 एन एच 75ई रांची चाईबासा मुख्य पथ के साड़ीगांव के समीप एक किलोमीटर तक जानलेवा गढ़ढ़े हैं. जिसके कारण लंबी और छोटी दुरी के वाहनों को काफ़ी तकलीफ होती हैं. इस पथ का उपयोग कोल्हान के मंत्री और राजनेता भी करते हैं. बावजूद इसके सड़क लम्बे समय से जर्जर है.