सेगांव: तहसील कार्यालय में तहसीलदार को सर्वेयर सहायक पटवारी को आई.डी. कार्ड देने की मांग का ज्ञापन सौंपा
सेगांव-मंगलवार को दोपहर 1 बजे स्थानिय तहसील कार्यालय में तहसीलदार अंतरसिह कनेस को सर्वेयर सहायक पटवारी को आई डी कार्ड देने एवं नई ज्वाईनिग पर रोक लगाई जाने की मांग का ज्ञापन सहायक सर्वेयवरो ने सौंपा ।