रन्नौद: रन्नौद थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी लापता, परिजनों ने गांव के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी का अपहरण का मामला सामने आया है।परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।जानकारी के मुताबिक फरियादिया ने पुलिस को बताया की रात 8 बजे की बात है।घर में में और मेरे पति को बच्ची ने खाना देकर कही लापता होगई है।परिजनों द्वारा उसकी आसपास तलाश की गई हैं।पर कही कोई पता नही चल सका है।