गायघाट: गायघाट विधानसभा चुनाव में पहली बार सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, लाइव ट्रायल रहा सफल
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। बुधवार शाम चार बजे इसका लाइव प्रसारण का सफल ट्रायल कराया गया। जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया है, जहां से सभी बूथों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी।