सवायजपुर: डॉ. सुरजीत कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की, गुटकामऊ में खौलते पानी में गिरकर जले बच्चे के लिए दवाएं खरीदकर भेजीं
डॉक्टर धरती पर भगवान होते हैं, यह केवल एक कहावत नहीं, बल्कि एक सच्चाई है। संकट की घड़ी में जब परिवार बीमारी और दर्द से टूट जाता है, उम्मीद कमजोर पड़ जाती है, तब डॉक्टर ही वह पहला इंसान होता है जो मरीज को जिंदगी से जुड़ना सिखाता है। इसी का एक उदाहरण हैं 100 सैया अस्पताल हरदोई में तैनात डॉक्टर सुरजीत कुमार।