कैराना नगर के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि बीते 16 दिसंबर को उसकी बहन बाजार से सामान लेने गई थी। बहन के वापस नहीं आने पर उसकी पत्नी बाजार गई, तो देखा कि जतिन और नितिन निवासी मोहल्ला कहल शिकारपुर गढ़ीपुख्ता उसकी बहन को बहला फुसला कर ले गए। बाद में जब उन्होंने जतिन के पिता बबलू के घर जाकर घटना के बारे में बताया, तो धमकी दी।