कुलपहाड़: कुलपहाड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत का खुलासा, पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोपी युवक को भेजा जेल
कुलपहाड़ कोतवाली अंतर्गत ग्राम चुरारी निवासी हरिशंकर राजपूत की 22 वर्षीय पुत्री नेहा अपने दादा मुरलीधर राजपूत के साथ राजपूत कॉलोनी, कुलपहाड़ में रहकर अध्ययन कार्य कर रही थी। बीते दिनों वह संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मृत अवस्था में पाई गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजा है।