मानपुर: ग्राम पोंडिया में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी ढाई लाख रुपये छुड़ा ले गए, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
Manpur, Umaria | Oct 31, 2025 थाना इंदवार अंतर्गत ग्राम पोंडिया मे फरियादी युवक सुनील लोनी के साथ गांव के ही तीन युवको द्वारा कुल्हाड़ी से हमलाकर लहूलुहान कर दिया और ढाई लाख रुपये छुड़ाकर फरार हो गए।मामले की रिपोर्ट पर इंदवार पुलिस ने आरोपियो पर सख्त कार्रवाई की बजाए ममूली धाराओ मे FIR की है जहां पीड़ित ने SP को आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।