लक्सर: लक्सर के गोर्धनपुर चीमा हेल्थ केयर ने मानवता भरी पहल की, हस्तमोली गांव की मनजीत कौर ने सरकारी अस्पताल की खोली पोल
लक्सर के गोवर्धनपुर में स्थित चीमा हेल्थ केयर ने एक महिला को समय पर इलाज प्रदान करके एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने में मदद की। महिला को सरकारी अस्पताल से वापस कर दिया गया था, लेकिन चीमा हेल्थ केयर ने मानवता का धर्म निभाते हुए उसे भर्ती किया और समय पर इलाज प्रदान करके एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने में मदद की। महिला के परिवार ने चीमा हेल्थ केयर को धन्यवाद दिया