सिहोरा: सरौली बायपास तिराहा स्थित पेट्रोल पंप पर टपरे की सीट खोलकर हजारों की चोरी, मामला दर्ज
मझगवां थाना क्षेत्र में सरौली निवासी रंजीत कुमार चौधरी बाईपास तिराहा पेट्रोल पंप के पास सरकारी जमीन में टपरा रखकर ऑनलाइन काम करता है। रात लगभग 10:00 बजे अपनी एचपी कंपनी के लैपटॉप में ऑनलाइन का काम कर बंद कर घर आ गया था। धोखे से अपना पास कपड़ा में भूल गया था पर्स में नगर ₹10000 रखे थे।