नवागढ़: शिवरीनारायण पुलिस ने सलखन गांव के सरपंच को किया गिरफ्तार, गोठान के पास झटका घेरा करने से 14 गायों की हुई थी मौत
शिवरीनारायण पुलिस ने सलखन गांव के सरपंच रामकृष्ण कश्यप गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। 6 अक्टूबर को गोठान में 14 मवेशियों की मौत हुई थी और सरपंच ने गोठान के पास झटका घेरा किया था। मामले के संज्ञान में आने पर एसडीएम और तहसीलदार भी गोठान पहुंचे थे। पंचनामा के बाद पशुधन विभाग के चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया था।