राजौरी गार्डन: AATS वेस्ट: एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने हकला घोड़ा गैंग के एक सदस्य को पकड़ा
एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने 1 शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ऑटो लिफ्टर की पहचान मुकेश उर्फ विक्की उर्फ पाजी उर्फ हकला के रूप में हुई है, वह सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस ने इनसे तीन चोरी की चार पहिया वाहन और एक नंबर प्लेट बरामद की, जो दिल्ली के विभिन्न थानों से चोरी हुए थे और आरोपी हकला घोड़ा गैंग का सदस्य है।