सलेमपुर: सलेमपुर के नवलपुर में दुकानदारों के साथ हुई साइबर ठगी, खाते हुए सीज, जांच में जुटी पुलिस
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर चौराहे पर दो दुकानदारों के साथ साइबर ठगी हुई ।जिसमें ठगों ने दुकानदारों के फोनपे अकाउंट पर रुपए मांगए और उनसे रुपए ले लिए। दुकानदारों को इसका एहसास तब हुआ है जब उनके खाते सीज हो गए ।उन्होंने इसकी शिकायत गुरुवार की सुबह 10:00 बजे सलेमपुर कोतवाली पुलिस से की। वही साइबर सेल इस मामले की जांच में जुट गई है।