सोनुआ: कुलुंडू स्कूल में सेवा पर्व पखवाड़ा का आयोजन, अभिभावकों ने स्कूल व गांव की साफ-सफाई की और पौधे लगाए
रविवार को लगभग 10सोनुआ प्रखंड गोलमुंडा पंचायत के प्रावि कुलुंडू में सेवा पर्व पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल परिसर के अलावा स्कूल के आसपास इलाके व गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया. वहीं, मौके पर अभिभावकों स्कूल सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए झाड़ियों व लकड़ियों के सहारे स्कूल का सुरक्षा घेरा बनाया. अभिभावकों