मेड़ता: मेड़ता में ई मित्र केंद्रों पर पहुंचे किसानों के टोकन नहीं कटे, किसान हुए निराश
Merta, Nagaur | Oct 18, 2025 मेड़ता में शनिवार को ई मित्र केद्रों पर टोकन काटने पहुंचे किसान निराश हुए। एसएसपी पर फसल बेचने के लिए किसान टोकन कटाने के लिए शनिवार को दिनभर ई मित्र केद्रों पर इंतजार करते नजर आए। लेकिन शनिवार शाम 7:00 बजे तक ई मित्र केद्रों पर टोकन नहीं कट पाए,तकनीकी समस्या के चलते मेड़ता के किसानों को निराशा हुई। अब किसानों को दोबारा आना पड़ेगा।