बटियागढ़: बरोदा तिराहे पर सड़क हादसे में बाइक चालक घायल, मगरोंन थाना क्षेत्र की घटना
बटियागढ़ ब्लॉक के बरोदा तिराहे पर बाइक चालक सड़क हादसे का शिकार हो गया,घायल भूपेंद्र पाल निवासी मड़ियादो को डायल 112 पुलिस मगरोंन थाना की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया,घटना के सम्बंध में रविवार रात 10 बजे मगरोंन थाना प्रभारी बी एल पटेल ने बताया कि हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पँहुची थी,घायल को अस्पताल भेजा गया