नवाबगंज: बाराबंकी प्रशासन का सख्त कदम, तीन OYO होटलों को सील किया, दस्तावेजों के अभाव में होटल मैनेजमेंट बेबस
बाराबंकी के बड़ेल चौराहे के पास फतहाबाद क्षेत्र में तीन OYO होटलों को प्रशासन ने सील कर दिया। इनमें होटल विकास इन भी शामिल है।स्थानीय वार्डवासियों की लगातार शिकायतों के बाद सीओ, बड़ेल चौकी पुलिस और नायब तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और होटलों की जांच की। इस दौरान होटल प्रबंधन से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई भी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।