जखनिया: करंडा पुलिस ने वांछित अभियुक्त राममणि तिवारी को गिरफ्तार किया, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज
करंडा थाना पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिस पर आर्म्स एक्ट समेत बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।बता दें कि थाना करंडा पुलिस की टीम अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ब्राह्मणपुरा तिराहे के पास से राममणि तिवारी,निवासी मोहाव तिवारीपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया।