पाली: महोली सहित लगभग आधा दर्जन विद्यालयों में पं. विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास द्वारा वितरित की गई अध्यापन सामग्री
Pali, Lalitpur | Sep 16, 2025 ग्राम महोली सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास द्वारा लगभग 710 बच्चों को पठान-पाठन हेतु लगभग 3500 से अधिक अध्यापन पुस्तिकाएं आदि वितरित की गई। ताकि बच्चों को पढ़ाई के दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े।