नवाबगंज: देवा में रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 300 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार, चेयरपर्सन ने किया रक्तदान
बाराबंकी के खजूरगाँव स्थित एमरल्ड नर्सिंग इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल में एक संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार करीब 1 बजे किया गया। इस शिविर में लगभग 300 मरीजों को निःशुल्क परामर्श और उपचार मिला, जबकि कई लोगों ने रक्तदान कर महादान में सहयोग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती अनीता यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।