फूलपुुर: फूलपुर पुलिस ने छात्रों को नए कानूनों की जानकारी दी, प्रतियोगिता में उत्साह दिखा
शनिवार लगभग 02 बजे बच्चा लाल यादव इंटर कॉलेज ईफको फूलपुर में सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर व थाना पुलिस की ओर से नए आपराधिक कानून BNS, BNSS और BSA के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया। इस दौरान निबंध व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। आशी यादव प्रथम, काजल पटेल द्वितीय और खुशबू यादव तृतीय रहीं।