मेजा क्षेत्र के औंता गांव के पास बनी पुलिया के पास सड़क धंस गई है, जिससे आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। आज गुरुवार दोपहर 1:30 बजे जेवनिया निवासी विशाल विश्वकर्मा भी इसी जगह गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भिजवाया। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं।