राशमि: लगातार 31वें दिन भी मातृकुंडिया बांध के गेट खुले, बनास नदी में पानी की आवक जारी
मातृकुंडिया बांध के गेट लगातार 31 वें दिन मंगलवार रात्रि भी खोले गए। बांध में पानी की आवक जारी रहने से जल संसाधन विभाग ने मंगलवार रात्रि 10 बजे बांध के दो गेट एक- एक फिट खोल दिए। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल ने बताया कि इससे पहले सोमवार रात्रि 10 बजे बांध के 2 गेट खोले गए थे। जिन्हे मंगलवार तड़के सवा 4 बजे बंद कर दिया गया। वहीं मंगलवार रात्