अटरू भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला प्रवक्ता भूपेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिरोहिया ने बताया है कि इस भयंकर कड़कडती की भीषण ठंड में पोलीथीन पन्नी डालकर टापरी बना कर रेलवे पटरी पर कार्य करने वाले मजदूर वर्गों के महिला मजदूरों व पुरुषों तथा बच्चों को कम्बल वितरण किये साथ ही बाबा रामदेव वृद्ध आश्रम में भी वितरित किये गए।